बासवकल्याण की टूटी सड़कों पर जनता परेशान, प्रशासन कब जागेगा

बासवकल्याण की टूटी सड़कों पर जनता परेशान, प्रशासन कब जागेगा? बासवकल्याण (कर्नाटक): शहर की सड़कों की हालत दिनों-दिन बदतर होती जा रही है। जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे, बारिश का पानी और कीचड़ — यह हालात किसी ग्रामीण इलाके के नहीं, बल्कि ऐतिहासिक शहर बासवकल्याण के हैं। स्थानीय जनता का कहना है कि: "हर दिन इन सड़कों से गुजरना किसी खतरे से कम नहीं। छोटे बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों के लिए ये सड़कें जानलेवा बन चुकी हैं।" 📍 कहां है प्रशासन? क्या नगर पालिका सो रही है? क्या जनप्रतिनिधियों को सड़कों के हालात नजर नहीं आते? जनता टैक्स देती है तो उसके बदले सुविधा क्यों नहीं? ⚠️ बारिश में और भी बुरे हाल बारिश पड़ते ही ये गड्ढे पानी से भर जाते हैं और सड़क का नामोनिशान मिट जाता है। दुर्घटनाएं रोज़मर्रा की बात बन गई हैं । क्या हमें किसी बड़े हादसे का इंतज़ार है? 📢 जनता की मांग: तुरंत सड़क की मरम्मत हो जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई हो शहर के इन्फ्रास्ट्रक्चर को प्राथमिकता दी जाए 🧱 बासवकल्याण — एक ऐतिहासिक शहर, लेकिन सड़कों का क्या हाल? जहां एक ओर बासवकल...